हार्दिक पांड्या ने जमाया भारत के लिए चौथा सबसे तेज शतक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 5:53 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के दाएं हाथ के प्रतिभावान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कैंडी में श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। पांड्या ने 96 गेंदों पर आठ चौकों व सात छक्कों की मदद से 108 रन ठोके।

हार्दिक ने सात चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से शतक 86 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। यह भारत की ओर से टेस्ट में जमाया गया संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है। रिकॉर्ड कपिल देव और मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम है, जो 74-74 गेंदों पर इस आंकड़े तक पहुंच गए थे।

यह 23 वर्षीय हार्दिक का तीसरा ही टेस्ट है। हार्दिक ने इसी सीरीज में एक अर्धशतक भी ठोका था। हार्दिक शनिवार को एक रन पर नाबाद थे। इसके बाद जब वे आज खेलने उतरे तो उन्होंने लंच से पहले ही ताबड़तोड़ 107 रन ठोक डाले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसी के साथ ही हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लंच से पहले टेस्ट के किसी भी दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आईलेट में वीरेंद्र सहवाग ने लंच के पहले 99 रन बनाए थे।

यह हार्दिक का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है। हार्दिक का यह शतक भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बनाया गया 483वां शतक है। वे टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 81वें बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....