...जब दलाई लामा ने पकड़ ली योग गुरू बाबा रामदेव की दाढ़ी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 4:27 PM (IST)

मुंबई। विश्व शांति एवं सद्भावना सम्मेलन के दौरान रविवार को अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल हुआ यूं कि इस सम्मेलन में योग गुरु बाबा रामदेव और आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा का आमना-सामना हो गया। बस फिर क्या था दलाई लामा रामदेव के साथ मस्ती करते नजर आएं। दलाई लामा को देखकर बाबा रामदेव उनके पास आएं, लेकिन दलाई लामा ने पास आते ही रामदेव की दाढ़ी पकड़ ली।

दोनों का यह मजाकिया अंदाज देखकर हर कोई हंसने को मजबूर हो गए। इस दौरान मंच पर मौलाना कल्बे सादिक, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। सम्मेलन में जहां चीन और भारत के बीच बढ़ती गरमा-गरमी पर भी चर्चा हुई, वहीं लामा और बाबा रामदेव के बीच ये पल दोस्ताना दिखाते नजर आए।

सम्मेलन से पहले बाबा रामदेव ने दलाई लामा के पैर छुए और बदले में आशीर्वाद देते हुए लामा ने मजाकिया मूड में बाबा रामदेव की दाढ़ी पकड़ ली। इस दौरान रामदेव भी उनकी इस शरारत पर मुस्कराते नजर आए। सम्मेलन में भारत-चीन संबंधों को लेकर दलाई लामा ने कहा कि डर आखिरकार लोगों में जलन और क्रोध पैदा करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लामा ने कहा, डर चिढ़ पैदा करता है, चिढ़ क्रोध पैदा करती है और क्रोध से हिंसा पैदा होती है। वहीं, बाबा रामदेव ने भी चीन के लिए जैसे-को-तैसा वाले लहजे में कहा कि हम योग की भाषा में बात करते हैं लेकिन जो इसे नहीं समझता, उसे युद्ध की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी