‘टॉयलेट..’ के शुरुआती दिनों की कमाई ‘जब हैरी...’ से कम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 1:18 PM (IST)

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के लिए बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ‘जब हैरी मेट सेजल’ सप्ताह के अंत मे 60 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही।
‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की रिलीज के शुरुआती दिनों की कमाई ‘जब हैरी मेट सेजल’ की तुलना में काफी कम रही है। सामाजिक मुद्दे पर आधारित अक्षय की इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपना खाता खोला था। ट्रेड विश्लेषकों को उम्मीद थी कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ अक्षय कुमार की पहली फिल्म होगी जो पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये हासिल करने में कामयाब हो जाएगी। ‘ट्यूबलाइट’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई। सलमान खान ने हुए नुकसान की आधी राशि में से वितरकों को 32 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

काबिल जैसी एक बड़ी फिल्म के साथ संघर्ष होने के बावजूद रईस लगभग 21 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोलने में कामयाब रही। ट्यूबलाइट भी 20.5 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला। यह चीज स्पष्ट रूप से बॉक्स ऑफिस पर खानों की ताकत को दर्शा रही है। बाहुबली जो हिंदी में डब की गई थी उसके अलावा रईस 2017 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी हुई है।
अब यह देखना है कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ इस सप्ताहांत में कितना कारोबार करती है, क्योंकि कई फिल्मों ने इसे एक सामाजिक सेवा फिल्म करार दिया है।


-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब