पाकिस्तान ने जताई आपत्ति, अब मलेशिया में खेला जाएगा एशिया कप

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 11:39 AM (IST)

बेंगलुरू। पाकिस्तान की आपत्ति के बाद अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप टूर्नामेंट को बेंगलुरू से मलेशिया स्थानांतरित कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत में इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद टूर्नामेंट को स्थानांतरित किया गया। इसका आयोजन नवम्बर में होगा।

पीसीबी ने भारत तथा पाकिस्तान की सरकारों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए भारत की यात्रा को लेकर संदेह जाहिर किया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने स्वाभाविक योग्यता हासिल की है और इसके अलावा कतर, सऊदी अरब, ओमान और बहरीन इसमें हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने स्थल बदलने पर आपत्ति नहीं जताई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पीसीबी के नए चेयरमैन नजम सेठी के हवाले से कहा, विकास और कार्यकारी समिति के सभी प्रतिनिधि सौहार्द्रपूर्ण तरीके से टूर्नामेंट को मलेशिया स्थानांतरित करने के मुद्दे पर राजी हो गए क्योंकि कोई नहीं चाहता था कि इस पर किसी सदस्य की सुरक्षा चिंताओं का असर पड़े। बीसीसीआई पहले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भारत सरकार की स्वीकृति लेने के लिए पत्र लिख चुका है क्योंकि इसमें पाकिस्तान की टीम शामिल है।

ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10