पाकिस्तान : क्वेटा में बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 08:54 AM (IST)

कराची। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह धमाका पिशिन बस स्टॉप के पास पार्किंग में हुआ जो कि हाई सिक्योरिटी वाला क्षेत्र है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बम विस्फोट का निशाना पाकिस्तानी आर्मी के जवान थे। मरने वालों का आंकड़ा बढक़र 17 हो गया है।

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के एक बयान में बताया गया है कि सेना का ट्रक इलाके में गश्त कर रहा था जिसे निशाना बनाया गया और हमले में आठ सैनिक मारे गए। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल जावेद कमर बाजवा ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों को बाधित करने के लिए किए गए इस ‘कायरतापूर्ण’ हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह हमला आतंकवाद से लडऩे के सेना के इरादों को कमजोर नहीं कर पाएगा।

बाजवा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘हमारा संकल्प किसी चुनौती के आगे कमजोर नहीं पड़ेगा।’ बयान के अनुसार, घायलों में दस सैनिक शामिल हैं जो ट्रक में थे। पाकिस्तानी सेना ने प्रभावित इलाके को नियंत्रण में ले लिया है। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने कहा कि विस्फोट में सात नागरिकों की जान भी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा ‘बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जल्द ही हम बता पाएंगे कि यह आत्मघाती हमला था या बम लगा कर किया गया हमला था।’ बुगती ने बताया कि करीब 30 घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और छह से सात लोगों की हालत गंभीर है। इससे पहले कई टीवी चैनलों ने खबर दी कि करीब 17 शव अस्पताल लाए गए। ये शव बुरी तरह जले हुए थे। विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी आवाज दूर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट से लगी आग की वजह से कुछ वाहन और आटो रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....