कॉल गर्ल को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 7:02 PM (IST)

जयपुर राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में बीते दिनों हुई युवक की हत्या का खुलासा हो गया है । ​पैसों के विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। हत्या कॉलगर्ल नापसंद होने पर पैसे वापसी को लेकर की गई थी। दरअसल शहर के शिप्रापथ इलाके में बीती 3 अगस्त को मारपीट में हनुमानगढ़ निवासी विनोद की हत्या हो गई थी। विनोद अपने दोस्त शुभम के फ्लैट पर आया था । उसके साथ दो अन्य दोस्त भी थे।

मौज मस्ती के मूड में आए इन युवकों ने आॅनलाइन सैक्स रैकेट जयपुर एस्कॉर्ट वेबसाइट पर संपर्क कर कॉलगर्ल मंगाई। सैक्स रैकेट का संचालक विजयपाल कॉलगर्ल को लेकर मानसरोवर रिको एरिया में गया। जहां दोनों के बीच 4 हजार रूपए में सौदा तय हुआ । अचानक विनोद ने कॉलगर्ल पसंद नहीं आने की बात कर पैसे वापस करने को कहा । इसी बीच दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट में विनोद की मौत हो गई ।

युवक की हत्या होने पर सकते में आई पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो विनोद के दोस्त मामले को दबाने का प्रयास करने लगे। कड़ाई से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि कॉलगर्ल बुलाकर पैसे वापसी को लेकर ही हुए विवाद में विनोद की हत्या हो गई थी। पुलिस ने जयपुर एस्कॉर्ट वेबसाइट और तकनीकी सहयोग से आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीमों ने प्रयास कर शुक्रवार को हत्या के आरोपी विजयपाल व शंकर जाट को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी जब्त की है। पुलिस की माने तो आरोपी विजयपाल बीटेक का छात्र है और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहा है। साथ ही दोनों उबेर टैक्सी चलाने के साथ ही आॅनलाइन सैक्स रैकेट का संचालन भी करते है।
हत्या के इस मामले में हांला कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता ​हासिल की है । वहीं एक फरार आरोपी की तलाश जारी है । लेकिन आॅनलाइन सैक्स रैकेट संचालन की बात सामने आने के बाद पुलिस ने चुप्पी साध ली है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे