जैनाचार्य शशांक सागर महाराज के सानिध्य में "एक शाम देश के नाम" 14 को

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 3:36 PM (IST)

जयपुर। टोंक रोड के गोनेर रोड अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा के नजदीक पर स्थित श्री साधु सेवा तीर्थ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर शाम 7:30 बजे दिगम्बर जैनाचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ सानिध्य में शशांक सागर वर्षायोग समिति 2017, श्री साधु सेवा तीर्थ कमेठी एवं अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवं राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच के सयुक्त तत्वाधान में 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर "एक शाम देश के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

वर्षायोग समिति समन्वयक सतीश काला ने बताया की देश की आजादी के 70 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर देशभक्ति गीतों और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोई प्रोफेशनल गीतकार ना बुलाकर समितियों से जुड़े श्रावक और श्राविकाओं को अवसर प्रदान किया गया है। कार्यक्रम शुभारम्भ से पूर्व श्रीजी और आचार्यश्री की आरती होगी, जिसके पश्चात् आचार्य शशांक सागर महाराज के आशीर्वचन के साथ "एक शाम देश के नाम" का आयोजन होगा।

वर्षायोग समिति अध्यक्ष अनिल टोंग्या ने बताया की मंगलवार 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे श्रीसाधु सेवा तीर्थ भवन पर आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ सानिध्य में "राष्ट्रीय ध्वजरोहण" कार्यक्रम एवं " राष्ट्र के नाम एक सन्देश " सम्पन होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे