वीर तेजाजी महाराज की पंचम पदयात्रा बैण्डबाजों के साथ रवाना

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 1:38 PM (IST)

टोंक। श्रीवीर तेजाजी महाराज की पंचम पद यात्रा शनिवार को कृषि मण्डी प्रांगण से रवाना हुई जिसको जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी,विधायक अजीतसिंह मेहता एवं पंचायत समिति टोंक के प्रधान जगदीश गुर्जर ने पूजन करके रवाना किया। जिस दौरान करीबन आधा किलोमीटर तक घ्वज लेकर अतिथियों ने भी पदयात्रा की। जिन्होंने पदयात्रा की सफलता की कामना करते हुए अपने संदेश में कहा कि तेजाजी के जीवन कर्म,भक्ति व वैराग्य का सामंजस्य मिलता हैं जिन्होंने सनातन धर्म के प्रति लुप्त हो रहे विश्वास को फिर से जगाने का काम किया। तेजाजी ने जीवनपर्यन्त जात -पात एवं बुराईयों केखिलाफ जन जागृति पैदा की। उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी ने गौ रक्षा में अपने प्राणें की भी परवाह नही की जिस कारण ही उन्होंने अमरतत्व हासिल किया।


श्रीवीर तेाजजाी की पांचवी पदयात्रा बैण्डबाजों से कृषि उपज मण्डी टोंक से अजमेर जिले के प्रसिद्व धािर्मक स्थल वीर तेजाजी के सुरसरा के लिए जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी,विधायक अजीतसिंह मेहता एवं पंचायत समिति टोंक के प्रधान जगदीश गुर्जर , कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामबिलास चौधरी ने रवाना किया। जिन्होंने करीबन आधा किलोमीटर तक स्वंय ही ध्वज लेकर बाई पास तिराहे तक पदयात्रा की। जिस दौरान रास्ते में पदयात्रियों का कई जगह शहर वासियों ने पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पदयात्रा झिराना, डिग्गी, आवड़ा, कदमपुरा, तिलोनियां होती हुई 16 अगस्त को वीर तेजाजी मन्दिर सुरसरा अजमेर पहुंचेगी इस यात्राा में करीबन चार हजार पदयात्री शामिल ाहेते हैं वीर तेजाजी के पदयात्रा जैसे ही आगे बऐगी वैसे ही श्रद्वालुओं का कारवां जुडता चला जाएगा।

जिस दौरान पदयात्रा अध्यक्ष छोटूलाल जौला, कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष दयाराम बालापुरा, सत्यनारायण सौरण, बजरंग नानेर, छोटू चौधरी डारडा हिन्द, रामजस बालापुरा, गोपाल बलुण्डिया, गंगाधर यादव पार्षद नगर परिषद टोंक, मुकेश खादवाल, भंवर परासिया, हेमराज देवपुरा, चरण सिंह देवली, गणेश खेड़ा आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’