विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप : फाजदेक की हैमर थ्रो में स्वर्ण की हैट्रिक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 1:33 PM (IST)

लंदन। पोलैंड के दो बार के विश्व चैम्पियन पावेल फाजदेक ने लगातार तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की हैमर थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक लगाई है। 28 वर्षीय फाजदेक ने शुक्रवार रात हुई इस स्पर्धा में 79.81 मीटर की दूरी कर हैमर फेंककर हैट्रिक लगाई। साल 2013 और 2015 में स्वर्ण पदक जीतने वाले फाजदेक ने इस स्पर्धा में चौथी बार में हैमर को 79.81 मीटर की दूरी पर फेंक स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इसके अलावा, तटस्थ एथलीट वालेरे प्रोनकिन ने 78.16 मीटर की दूरी तय कर रजत और पोलैंड के ही वोजसियेह नोविकी ने 78.03 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता। नोविकी ने इससे पहले, 2015 में आयोजित हुए संस्करण में भी कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। उन्होंने 78.55 मीटर की दूरी तय की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोरी कार्टर ने जीती महिलाओं की बाधा दौड़

लंदन।
यहां खेली जा रही आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की बाधा दौड़ में अमेरिका की कोरी कार्टर ने सभी को हैरान करते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमाया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कार्टर ने गुरुवार को 53.07 सेकेंड का समय निकालते हुए ओलम्पिक विजेता और हमवतन दालिहा मुहम्मद को पछाड़ते हुए पदक हासिल किया। दो बार की मौजूदा विजेता चेक गणराज्य की जुजाना हेजनोवा भी कार्टर के आगे अपना खिताब नहीं बचा सकीं।

जीत के बाद कार्टर ने कहा, मैं इस समय बेहद खुश हूं। यह मेरे लिए आर्शिवाद है। यह ऐसा अहसास है जिसे मैंने कभी अनुभव नहीं किया। मुहम्मद ने 53.50 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत हासिल किया। पदक जीतने के बाद उन्होंने कहा, मैं वाकई में जीतना चाहती थी, लेकिन इस सीजन में मैंने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। रजत पदक जीतकर मुझे गर्व है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा जीत के लिए जाती हूं, लेकिन में पोडियम पर आने से खुश हूं। जमैका की रिस्टाना ट्रासी ने 53.74 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

ये भी पढ़ें - रवींद्र जडेजा के टेस्ट में 150 विकेट पूरे, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज