जब एक बंदर ने रोक दी बरेली पैसेन्जर ट्रेन ...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 11:01 AM (IST)

इलाहाबाद । क्या आपने कभी सुना है कि एक बंदर ट्रेन रोक सकता है। अगर नहीं सुना तो अब सुन लीजिए। यहां एक बन्दर ने न सिर्फ ट्रेन की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दी बल्कि एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन को रोके रखा। ट्रेन की इतनी देर खड़ी रखने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया तो तो जीआरपी व विभाग ने तेजी दिखा किसी तरह ट्रेन रवाना किया। दरअसल इस वाक्या के पीछे बड़ी अजीब घटना हुई जब रात लगभग रात 12:30 बजे प्रयाग स्टेशन से बरेली रात 12:30 बजे प्रयाग स्टेशन से बरेली ट्रेन ले जाने के लिए ड्राइवर सीपी यादव पहुंचे। तभी एक बंदर यादव के ऊपर चढ़ गया और हाथ उनके हाथ को काट लिया। यादव दर्द के मारे चिल्लाने लगा और किसी तरह फोन कर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।

तत्काल रेलवे हॉस्पिटल से मदद मांगी गई तो पता चला कि डॉक्टर राजधानी अटेंड करने गए हैं। इस चक्कत में ट्रेन 1 घंटा 5 मिनट तक वैसे ही खड़ी रही। जब यात्रियों ने हंगामा करना शुरू किया तो आनन-फानन में प्रयाग स्टेशन पर ही ड्राइवर सीपी यादव का प्राथमिक उपचार कर ट्रेन रवाना की गई।

आपको बता दें कि प्रयाग स्टेशन और रेलवे कॉलोनी में बंदरों का आतंक है। आये दिन लोगों को काट घायल करने की बड़ी घटनाएं हो रही है। बावजूद इसके वन विभाग की टीम चुप्पी साधे हुए है। बीते कुछ दिनों में बंदरों ने 6 लोगों को शिकार बनाया है। उसी कड़ी में इस बार बरेली पैसेंजर के ड्राइवर को अपना निशाना बना बरेली पैसेन्जर ट्रेन ही रूकवा दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे