अलवर जिले की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को राष्ट्रीय अवॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 10:32 PM (IST)

जयपुर/अलवर। अलवर जिले की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को नैफस्कॉब की ओर से राष्ट्रीय सुभाष यादव अवॉर्ड के लिए प्रथम स्थान पर चयनित किया गया था और शुक्रवार को चैन्नई में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री ने समिति को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक विद्याधर गोदारा ने शुक्रवार को बताया कि समिति की ओर से अध्यक्ष ओ पी गुप्ता तथा मैनेजर प्रहलाद शर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर अलवर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक बी राम भी उपस्थित थे।
गोदारा ने बताया कि नैफस्कॉब शीर्ष सहकारी बैंकों एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के सुगम परिचालन तथा सहकारी साख के विकास के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था है। अलवर जिले की यह दूसरी संस्था है, जिसे इस प्रकार का राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की सभी सहकारी संस्थाओं में से बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को अवॉर्ड मिलना गर्व की बात है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे