गोरखपुर: BRD अस्पताल में कई बच्चों की मौत से मचा हडकंप

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 9:44 PM (IST)

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में एक अस्पताल में कई बच्चों की मौत की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 30 बच्चों की मौत होना बताया गया जबकि यूपी सरकार ने इसका खंडन किया है। इन बच्चों की मौत ऑक्सीजन खत्म होने के कारण होना बताई जा रही घटना गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की है। ज्ञातव्य है कि गोरखपुर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्षेत्र है। हांलांकि जिला और अस्पताल प्रशासन इन बातों को खारिज कर रहा है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने के कारण हुई है। अस्पताल का कहना है कि ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में थी। खबरों के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर नवजात है। गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला ने बताया कि शुक्रवार को सिर्फ 7 लोगों से मौत हुई है। साथ ही उनका कहना है कि अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन थी। बच्चों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

क्या है मामला:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीआरडी अस्पताल को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कए फर्म ने ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी। मामला पैसों के भुगतान का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल पर फर्म का 69 लाख का भुगतान बकाया था। जबकि बकाया रकम की अधिकतम मियाद 10 लाख रुपये ही है। इस अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई पुष्पा सेल्स नामक कंपनी करती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बताया जा रहा है कि बकाया भुगतान न होने पर फर्म ने सप्लाई ठप करने की चेतावनी पहले ही दे दी थी। इस पर 69 लाख के भुगतान को लेकर फर्म ने गुरुवार शाम को ऑक्सीजन सप्लाई ठप कर दी थी।

बीते 6 महीने से बकाया धनराशि को लेकर अस्पताल और फर्म के बीच पत्राचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि बीआरडी अस्पताल में दो साल पहले लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। इसके जरिए इंसेफलाइटिस वार्ड सहित सैकडों मरीजों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जाती थी।

ये भी पढ़ें - यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा