योग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के साथ समझौता करेगा दुबई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 8:59 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि दुबई ने योग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के साथ समझौता करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से राजस्थान देश में योग विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पहल करने वाला प्रथम प्रदेश है। साथ ही देश में पहली बार अपने ढंग का पहला एजुकेशन फेस्टिवल का आयोजन भी पिछले दिनो जयपुर में हुआ है।

माहेश्वरी शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन (एनएसडीसी) व ई-लेटस टेक्नोमीडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित दसवें वर्ल्ड एजुकेशन समिट का उद्घाटन कर रही थीं। दो दिवसीय इस समिट में 14 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में योग को बढ़ावा देने के लिए दुबई के साथ राजस्थान का समझौता होने की आशा है। कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पहुंचे देश-विदेश के कई बड़े शिक्षा संस्थानों ने राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई है।

समिट में श्रीलंका के शिक्षा राज्य मंत्री श्री वी एस राधाकृष्णन, दुबई के एजुकेशन डेवलपमेंट केएचडीए की अधिशासी निदेशक केलथुम अलबलूशी, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के क्रिस कोब, भारत सरकार के शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप और एआईसीईटी के प्रो. अनिल डी सहस्त्रबुधे सहित अन्य शिक्षाविद तथा स्टेक होल्डर मौजूद थे। राजस्थान के शिक्षा आयुक्त आशुतोष पेडणेकर ने भी समिट में भाग लिया।

हर जिले में इंडस्ट्रियल इंटरेक्शन प्रकोष्ठ

उन्होंने बताया कि राज्य के हर जिले के एक सरकारी कालेज में इंडस्ट्रियल इंटरेक्शन प्रकोष्ठ गठित करने का प्रस्ताव है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से स्थानीय संभावनाओं के मद्देनजर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलवाने पर बल दिया जाएगा।

सभी सरकारी कॉलेज वाई-फाई



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

माहेश्वरी ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों को वाई-फाई इंटरनेट सुविधा से युक्त बनाने के लिए जीईओ के साथ एमओयू किया है। इसी प्रकार 80 राजकीय महाविद्यालयो में ई लर्निंग के लिए स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्रियों से भेंट



ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर

माहेश्वरी ने बाद में केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री जुराव ओरम और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से भी भेंट की और प्रदेश के जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के छात्र व छात्राओं के हॉस्टल के लिए 20 करोड़ रुपए की मंजूरी देने का आग्रह किया। इसी प्रकार अल्पसंख्यक बहुल भरतपुर और अलवर के विश्व विद्यालयों में मल्टी सेक्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 300 करोड़ की मदद दिलवाने की मांग रखी।

ये भी पढ़ें - इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा