मंदिर की घंटियां चुरा कर कबाड़ी को बेच रहे थे, दो पकड़े

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 7:21 PM (IST)

भीलवाड़ा। कांवाखेड़ा में कबाड़ी की दुकान पर मंदिर की घंटियां बेचने आए दो युवकों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसकी डंडों व लात-घूसों से पिटाई कर दी। बाद में चोर को सिटी कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। वहीं दूसरा चोर मौका पाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

कांवाखेड़ा में दुलाबावजी मंदिर पर शुक्रवार दोपहर दो नशेड़ी पहुंचे और वहां लगी पीतल की घंटी चुरा ली। चोरों के चेहरे मंदिर के पास स्थित गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। लोगों को जब वारदात का पता चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे, जिनमें दोनों चोर कैद मिले। इन चोरों की तलाश में कुछ लोग निकल पड़े और शास्त्रीनगर स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर इन्हें पकड़ लिया। लोगों को देख एक चोर भाग छूटा, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मौके पर ही धुनाई के बाद लोग इस नशेड़ी को कांवाखेड़ा चौराहा ले गए। वहां उसकी दुबारा पिटाई की गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़े मंदिर निवासी चोरी के आरोपी रामगोपाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके दूसरे साथी पवन शर्मा की पुलिस तलाश कर रही है।


ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’