शिक्षकों के खिलाफ रेग्युलर शिक्षकों ने खोला मोर्चा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 5:13 PM (IST)

शिमला। एचपी यूनिवर्सिटी में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत पढ़ा रहे शिक्षकों के खिलाफ अब रेग्युलर शिक्षकों ने ही मोर्चा खोल दिया है। आरोप लगाया गया है कि इस स्कीम के तहत प्रशासन की ओर से जो लाभ दिए जा रहे हैं, उसमें भेदभाव बरता जा रहा है। कई शिक्षकों को तो रेग्युलर शिक्षक के बराबर स्केल दिया जा रहा है जबकि नियम कुछ और हैं। इस बारे में हुई एक बैठक में सेल्फ फाइनेंस के तहत पढ़ा रहे शिक्षकों को एक नीति के तहत लाभ प्रदान करने की शिफारिश की गई। साथ ही यूजीसी की ओर से जो विशेष वेतन वृद्धि शिक्षकों को दी जाती है, उसे भी दिए जाने की मांग की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे