टॉयलेट - एक प्रेम कथा : शौचालय की मांग में लव स्टोरी गायब

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 3:49 PM (IST)

फिल्म का नाम : टॉयलेट - एक प्रेम कथा
डायरेक्टर: श्री नारायण सिंह
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर, सना खान

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेटः एक प्रेम कथा आज रिलीज हो गई। दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। पिछले कुछ वर्षों से अभिनेता अक्षय कुमार बायोपिक या असल मुद्दों पर आधारित फिल्मों का हिस्सा बनते दिखाई दे रहे हैं। और अबकी बार गांव में अहम मुद्दे टॉयलेट पर अक्षय ने सबका ध्यान आकर्षित करने की बात कही है।

कहानी---
यह कहानी मथुरा शहर के पास के एक गांव के रहने वाले केशव (अक्षय) की है जो एक मांगलिक लड़का है। इस वजह से 36 साल का होते हुये भी उसकी शादी नहीं हो रही हैं। पहले उसकी शादी एक भैंस (मल्लिका) से कराई जाती है। केशव की एक साइकल की दुकान है और एक दिन जब वो साइकल डिलीवरी करने जया (भूमि पेडनेकर) के घर जाता है तो आंखों आंखों में प्यार हो जाता है और फिर शादी भी। लेकिन कहानी तब शुरू होती है जब शादी के बाद जया ससुराल आती है और उसे पता चलता है कि घर में शौचालय नहीं है। वह ऐसे घर में रहने से साफ मना कर देती है और फिर कई रुढ़िवादी बातें सामने आती है और कहानी में अलग-अलग किरदार अपने अपने पात्रों को निभाते हुए कहानी को आगे ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल्म का डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी, लोकेशन बढ़िया हैं और साथ ही गांव की रियल लोकेशंस के शूट कमाल के लगते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का अभिनय उम्दा और सराहनीय है हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी अक्षय की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है वहीँ भूमि ने भी काफी अच्छा काम किया है साथ ही बाकी सह कलाकारों ने भी फिल्म के लिहाज से अच्छी एक्टिंग की है।

फिल्म का फर्स्ट हाफ तो अच्छा है लेकिन सेकेंड हाफ में भी कहानी काफी खिंची हुई लगती है फिल्म में कुछ चीजें बार-बार रिपीट होती नजर आईं और सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की गई है। वहीं फिल्म में कहीं-कहीं फूहड़ता भी नजर आती हैं। शौचालय की मांग में लव स्टोरी गायब हो जाती है और सरकार की योजना का प्रचार-प्रसार शुरू हो जाता है। और फिल्म का संगीत भी कुछ खास नहीं है लंबी फिल्म में कमजोर संगीत फिल्म की ये बात खटकती है। अगर आप अक्षय के फैन हैं तो फिल्म आपको अच्छी लगेगी।