जनता की सेवा करके जताया विरोध

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 3:36 PM (IST)

धौलपुर। शहर में अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज से सकारात्मक आंदोलन किया। जिसके तहत कर्मचारी संघ ने मिशन 72 के दौरान लगातार 72 घंटे लैब खुली रख कर मरीज हित में जांच कार्य किया। साथ ही जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत टैक्नीशियनो ने अपने परिवार सहित रक्तदान भी किया।

कर्मचारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने किसी भी वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की,साथ ही हाल में सरकार द्वारा 2800 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों के वेतनमान कटौती और वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिससे प्रदेश के सभी टैक्नीशियनो में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। कर्मचारियों ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत टैक्नीशियन शुक्रवार से 13 अगस्त तक काली पट्टी बाँध कर विरोध प्रकट करेंगे और 21 से 23 अगस्त तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे