प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के नाम पर ठगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 2:40 PM (IST)

हाथरस। जिले के क़स्बा हसायन क्षेत्र के एक गांव में प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के नाम पर एक व्यक्ति ने ठगी कर ली। ठगी का पता लोगों को तब लगा जब काफी समय निकल जाने के बाद भी उन्हें ऋण नहीं मिला। तब जाकर लोगों को सुध आई और उन्होंने ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार क़स्बा हसायन इलाके के गांव छीटीपुर और नगला कांच के दो युवकों ने हसायन क्षेत्र के ही गांव करारमई के कई लोगों से प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के नाम पर 500-500 रूपये लिए थे और एक लाख रूपये ऋण कराने का लालच दिया। दोनों ठग ग्रामीणों को पिछले एक साल से गुमराह करते रहे। जब ग्रामीणों को एक साल तक भी योजना के नाम पर एक भी रुपया नहीं मिला तो उन्होंने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, साथ ही एक ठग को पकड़ पुलिस के हवाले भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे