डोकलाम: भारतीय सेना ने दिए गांव खाली करने के आदेश, चीन ने फिर दी धमकी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 10:56 PM (IST)

नई दिल्ली। सिक्किम के डोकलाम में भारत और चीनी सैनिकों के बीच जारी तनातनी जारी है। चीन ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है कि अपनी सेना नहीं हटाई तो युद्ध के हालात पैदा हो सकते है। चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ने कहा- अपनी फौज ना हटाकर भारत अब आग से खेल रहा है। भारतीय सेना ने जंग की तैयारी शुरू कर दी है। उसने डोकलाम के आसपास के कई गांव खाली करा लिए है। आर्टिकल से पहले पीपुल्स डेली ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय सेना जंग की तैयारी कर रही है। उसने नथांग गांव खाली करा लिया है। अखबार ने आर्टिकल में भी भारतीय सेना की तैयारियों के बारे में लिखा। कहा गया है कि भारत ने अपनी तरफ के कई गांव खाली करा लिए हैं। यहां के लोगों को तुरंत दूसरी और सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है।

इधर, चीन की ओर से बार-बार मिल रही युद्ध की धमकी के बीच के भारत ने अपने सैनिकों को सीमा के करीब भेजना शुरु कर दिया है। इतना ही नहीं, हर साल सिक्किम सेक्टर में सितबंर-अक्टूबर महीने में होने वाले सालाना युद्धभ्यास को भी एक महीना पहले ही शुरु कर दिया है। सूत्रों की मानें तो जरुरत पड़ी तो भारतीय सेना ऑगमेंटेड वीएमपी पोस्ट्यर भी अपना सकती है। डोकलाम इलाके में अभी भी भारत के करीब 350 सैनिक मौजूद हैं। हालांकि, भारतीय सेना ने आधिकारिक तौर से सेना के युद्धभ्यास और ऑगमेंटेड बीएमपू पोस्टयर पर कुछ भी कहना से साफ इंकार कर दिया है।

डोकलाम के आसपास के गांवों को खाली करने का आदेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने डोकलाम के आसपास के गांवों को खाली करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाथनांग गांव में रह रहे कुछ सौ गांववालों को तुरंत घर छोडऩे के लिए कहा गया है। यह गांव डोकलाम से 250 किमी. की दूरी पर स्थित है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि खाली करने का यह आदेश सुकना से डोकलाम की ओर बढ़ रहे 33 क्रॉप के जवानों के ठहरने के लिए खाली कराया गया है या भारत-चीन के बीच किसी मुठभेड़ की स्थिति में नागरिकों को हताहत होने से बचने के लिए

चीन ने भी गाड़े 80 तंबू

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं दूसरी तरफ चीन ने एक बार फिर सीमा पर अपनी उपस्थिति तेज कर दी है। खबरों की माने तो चीन ने सीमा पर 80 तंबू गाड़े हैं। अनुमान लगया जा रहा है कि इन तंबूओं में 50 से अधिक सैनिक हो सकते हैं। लेकिन भारतीय सैनिकों की मानें तो चीन ने करीब 300 पीएलए सैनिकों को तैनात किया हुआ है। भारतीय सरकार ने सीमा पर अपने 350 सैनिक तैनात किए हैं जो 30 तंबूओं में रह रहे हैं। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि विरोधी की तरफ से किसी भी तरह की हलचल की उम्मीद नहीं है। लेकिन भारतीय सेना डोकलाम के आसपास लगातार अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है।

ये भी पढ़ें - 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम