सस्ता सामान बेचने का विज्ञापन देकर लूटने वाला गिरोह पकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 10:35 PM (IST)

नूंह। ओएलएक्स पर गाड़ियों के सस्ते विज्ञापन देकर , लहसुन - प्याज की फसल बेचने के नाम पर , मसाला फैक्टरी पर करोड़ों रुपये का फाइनेंस कराने इत्यादि तरीकों से दूसरे राज्यों के लोगों से लूट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचने में नूंह पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है।
आरोपी पलवल और नूंह जिले के रहने वाले हैं। जिनकी उम्र 15 -25 वर्ष के बीच है। उम्र भले ही कम हो लेकिन ठगी और लूट के नए - नए तरीके ईजाद करने में इन्हें महारथ हांसिल है। कम शिक्षित होने के बावजूद भी ये गिरोह अच्छे - अच्छे शिक्षित और धनाढ्य लोगों को लालच देकर फंसाने में माहिर है। नूंह पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बच्चू सिंह इन्हें अपनी टीम की मदद से दबोचा है। पकड़े गए पांचों शातिर बदमाशों से एक देशी तमंचा , हजारों की नकदी , दर्जनों एटीएम कार्ड , पर्स इत्यादि सामान बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने आधा दर्जन वारदातों का खुलासा करवा लिया है। नूंह पुलिस को उम्मीद है कि अभी भी पूछताछ में बदमाशों से खुलासा हो सकता है।

आरोपियों में अकरम पुत्र नसरुद्दीन निवासी रुपडाका जिला पलवल उम्र 18 वर्ष , शहजाद पुत्र निजर मोहमद निवासी इनायतपुर हालाबाद शाहपुर नंगली जिला नूंह , मोहमद अजरुद्दीन पुत्र फकरुद्दीन निवासी वार्ड नंबर चार हथीन जिला पलवल , मोहमद आरिफ पुत्र धनपत निवासी खानपुर घाटी जिला नूंह , इरशाद पुत्र आजाद निवासी गोहपुर हथीन जिला पलवल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे