रिंग रोड प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार, JDA - NHAI में एमओयू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 8:47 PM (IST)

जयपुर ! रिंग रोड परियोजना में आ रही बाधा दूर होने वाली है। शुक्रवार को सचिवालय में यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी की मौजूदी में जेडीए और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)के बीच एमओयू होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तैयार किए गए एमओयू ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे चुके है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही रिंगरोड के लिए गठित सेटेलमेंट कमेटी की ओर से रिंग रोड की अनुबंधित फर्म व जेडीए की ओर से पेश किए दावे को यूडीएच ने मंजूरी दी थी। इसके बाद ड्राफ्ट को केंद्रीय मंत्री को मंजूरी के लिए भेजा गया था। बताया जा रहा है कि एमओयू के बाद इस महीने एनएचएआई निर्माण प्रक्रिया से जुड़ी कार्यवाही शुरू कर सकती है।
एनएचएआई भी अनुबंधित कंपनी सेनजोस सुप्रीम टॉलवेज डवलपमेंट कंपनी के तरह ही 60 मीटर चौड़ाई में ही काम करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। इसमें मुख्य तौर पर कैरिज-वे (जहां से वाहन गुजरेंगे) बनेगा। जबकि रिंग रोड की चौड़ाई 90 मीटर (ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर) ही होगी। बाकी 30 मीटर में यूटिलिटी डक्ट, बीआरटीएस-एमआरटीएस पहले से ही प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे