अब चमकेगा गुलाबी नगर, यूरोपियन रोड स्वीपिंग मशीन से होगी सफाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 8:13 PM (IST)

जयपुर। अब जयपुर में वैक्यूम आधारित यूरोपियन रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई की जायेगी। इसको लेकर महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने गुरुवार को सहकार मार्ग पर वैक्यूम आधारित यूरोपियन रोड स्वीपिंग मशीन का डेमो देखा।
डेमो में मशीन ने वैक्यूम सक्शन की मदद से सड़क पर बिखरी पड़ी मिट्टी, रोड़ी, प्लास्टिक की बोतल, पत्थर को खींच लिया। इससे तुरंत सड़क साफ नजर आने लगी। इस मशीन में पानी का मिस्ट निकलता है, जिससे सड़क साफ करने के दौरान हवा में धूल नहीं उड़ती है। इससे वायु प्रदूषण नहीं होता है और लोगों को भी सांस की किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। यह मशीन प्रेशर वाटर पंप की मदद से बस स्टॉप को भी पूरी तरह से धोकर सफाई कर सकती है। आपको बता दें कि यह मशीन हैदराबाद, बंगलुरु और दिल्ली में भी डेमो दे चुकी है। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के मुताबिक इस मशीन के जरिये अब जयपुर साफ होगा। इस तरह की मशीन से जयपुर की साफ व्यवस्था बेहतरीन होगी।
गौरतलब है कि टोंक रोड पर सफाई करने के लिए एनएस पब्लिसिटी ने अमरीकन रोड टेक्नोलॉजी एंड सोल्यूशन्स से करार किया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक एनएस पब्लिसिटी अजमेरी गेट से सांगानेर पुलिया तक 14 किलोमीटर की टोंक रोड पर मेन्युअल स्वीपिंग करवा रही है। अब यह करार होने के बाद एडवांस टेक्नोलॉजी से जयपुर शहर की सफाई हो सकेगी। इससे जयपुर की साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार होगा।
आगे तस्वीरों मे देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों मे देखें...

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी


आगे तस्वीरों मे देखें...

ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!


आगे तस्वीरों मे देखें...

ये भी पढ़ें - इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा


आगे तस्वीरों मे देखें...

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...

ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार