नामी स्कूल में बच्चे को एडमिशन दिलाने का झांसा और ठग लिए 6 लाख रुपए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 7:06 PM (IST)

जयपुर। सावधान अगर कोई आप से आपके बच्चे का नामी स्कूल में एडमिशन दिलाने की बात करता है तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. क्योंकि राजधानी जयपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नामी स्कूल में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली शातिर महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई है।
पुलिस के मुताबिक ठगी का शिकार हुए जनता कॉलोनी में रहने वाले विरेंद्र वैध ने आरोपी महिला भावना के खिलाफ रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया था। आरोपी महिला ने पीडित परिवार से नामी स्कूल में दाखिला कराने के नाम पर 6 लाख रुपए लिए थे। लेकिन रुपए लेने के बाद आरोपी भावना ने बच्चे का एडमिशन नहीं कराया। इस पर पीड़ित ने आरोपी महिला के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो आरोपी महिला खुद को एनआरआई बता रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला अमीर लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करती है। फिलहाल मामले की जांच जा रही है।