नगर निगमः आए दिन खराब रहती हैं स्ट्रीट लाइटें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 6:46 PM (IST)

झांसी। स्ट्रीट लाइटें न जलने से सडक़ पर अंधेरा पसरा रहता है। जिससे मार्ग पर दुर्घटना व वारदात होने का भी खतरा हमेशा रहता है। इस तरफ जिला प्रशासन और नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। ग्वालियर रोड पर डेढ़ माह चौराहे पर ब्लड लाइटों से लगा खंभा टूट कर गिर गया। सभी लाइटें चकनाचूर हो गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

पता नहीं किस कंपनी से नहर निगम का मार्ग प्रकाश के लिए अनुबंध किया गया कि शहर में मार्गों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें आये दिन खराब रहती है। नगर निगम के कर्मचारी ठीक करके जाते हैं लेकिन वह दो दिन भी प्रकाश नहीं दे पाती और फिर अंधेरा फैल जाता है। बीकेडी से ग्वालियर क्रासिंग वाले मार्ग पर सिद्धेश्वर मंदिर तक लगी स्ट्रीट लाइटें आए दिन खराब रहती हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही नगर निगम के कर्मचारियों ने लाइटों को ठीक किया था, लेकिन लाइटें मुश्किल से दो दिन ही जल पाई कि फिर खराब हो गईं। यह एक स्थान की स्थिति नहीं हैं, शहर में कई स्थानों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं।
वहीं, ग्वालियर रोड़ पर अंसल कालोनी के पास चौराहे पर काफी पहले नगर निगम ने एक खंभे पर पांच फ्लड लाइटें लगाई थी। डेढ़ माह पूर्व खंभा नीचे से गलकर घराशायी हो गया। साथ की लाइटें जमीन पर गिरकर चकनाचूर हो गईं। इसकी शिकायत नगर निगम में की गई। यहां तक मेयर ने भी आश्वासन दिया था कि शीघ्र उसे ठीक कराया जाएगा। लेकिन अभी तक लाइटें चौराहे पर नहीं लग पाई हैं। जिससे व्यस्त मार्ग पर रात के समय अंधेरा पसरा रहता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। विभाग जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे