रेत ठेके की जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपी, राणा गुरजीत को क्लीन चिट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 5:08 PM (IST)

चंडीगढ़। रेत खनन ठेके में गड़बड़ी मामले की जांच कर रहे जस्टिस जे.एस. नारंग कमीशन ने अपनी जांच रिपोर्ट पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सौंप दी है। जांच कमीशन ने इस मामले में राणा गुरजीत को क्लीन चिट दे दी है। इस पूरे मामले में राणा को ठेके के लिए किसी तरह का दबाव देने, या अन्य हस्तक्षेप के लिए शामिल होना नहीं पाया है।
जलद ही सरकार इस रिपोर्ट पर खुलासा करेंगी। गौरतलब है कि पंजाब में रेत खनन मामले में कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के कथित रसोइये अमित बहादुर का नाम आने के बाद विरोधी पार्टियां लगातार कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर सवाल उठा रही थी जिसके बाद सी.एम. ने इस मामले की न्यायिक जांच के निर्देश दिए थे।