वेतनमान बहाली को लेकर यूनियन का एसई आॅफिस के बाहर धरना

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 4:28 PM (IST)

ऊना। हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने ग्रेड पे की विसंगतियों को लेकर रैली निकाल एसई आॅफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ नोरबाजी की। धरने का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने किया। खरवाड़ा ने कहा कि बोर्ड प्रबंधन ने 48 श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतनमान कम कर दिए हैं जिन्हें जल्द से जल्द बहाल किए जाएं। साथ ही प्रमोशन पर बढ़ी ग्रेड पे पर दो साल की शर्त का कड़ा विरोध भी किया और उसे हटाने की भी मांग रखी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्दी उनकी मांगें न मांगी गईं तो यूनियन 5 सितम्बर को शिमला में प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे