गुड़िया व होशियार न्याय मंच ने सचिवालय को घेरा, ढाई घंटे जाम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 3:35 PM (IST)

शिमला। गुड़िया गैंगरेप व हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जनता का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गुड़िया न्याय मंच व होशियार न्याय मंच ने बुधवार का सचिवालय के बाहर ढाई घंटे तक जाम रखा और प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। न्याय व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए लोगों ने मुख्यमंत्री व डीजीपी के इस्तीफे की मांग भी की। गुड़िया न्याय मंच के सह संयोजक विजेंद्र मेहरा ने बताया कि गुड़िया व होशियार सिंह सहित अन्य मामलों को लेकर 23 अगस्त को विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से की गई बैरिकेडिंग और गेट को भी तोड़ने की कोशिश की।

प्रदर्शनकारियों को सचिवालय परिसर से रोकने के लिए पुलिस ने छोटा शिमला ओर संजोली की ओर के दोनों गेट पहले से ही बंद कर दिए थे। इसकी वजह से घंटों तक यातायात दोनों ओर फंसा रहा। गुस्साएं लोगों ने पौने दो बजे से लेकर सवा चार बजे तक मुख्य रास्ते को बंद रखा और गेट के बाहर बैठकर डीजीपी के इस्तीफे की मांग करते रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे