कोटिन्हो के लिए बार्सिलोना का 10 करोड़ यूरो का ऑफर ठुकराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 2:34 PM (IST)

लीवरपूल। लीवरपूल क्लब ने अपने मिडफील्डर फिलिप कोटिन्हो के लिए बार्सिलोना क्लब की ओर से मिले 10 करोड़ यूरो (9 करोड़ पाउंड) के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजीलियाई खिलाड़ी के लिए बार्सिलोना क्लब की ओर से रखा गया यह दूसरा प्रस्ताव था।

लीवरपूल ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वह कोटिन्हो को किसी भी कीमत पर दूसरे क्लब में स्थानांतरित नहीं करेंगे। बार्सिलोना ने पिछले सप्ताह ब्राजील के नेमार को रिकॉर्ड 20 करोड़ पाउंड में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को बेचा था। एड़ी की चोट के कारण पिछले छह सप्ताह से फुटबॉल जगत से बाहर रहे कोटिन्हो ने पिछले सीजन में लीवरपूल के लिए 14 गोल दागे थे।

इस साल जनवरी में उन्होंने क्लब के लिए नए पांच साल के करार पर हस्ताक्षर किए थे। इस साल जुलाई में बार्सिलोना ने कोटिन्हो के लिए 7.2 करोड़ पाउंड के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था, जिसके बाद एक बार फिर स्पेनिश क्लब ने कोटिन्हो के लिए दूसरा प्रस्ताव रखा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जुवेंटस छोड़ साउथहैम्पटन से जुड़े मिडफील्डर लेमिना

लंदन।
इंग्लिश प्रीमियर क्लब साउथहैम्पटन ने क्लब के इतिहास में सबसे बड़ी रकम पर गैबन के मिडफील्डर मारियो लेमिना के साथ करार किया। इतालवी फुटबॉल क्लब जुवेंटस से लेमिना ने साउथहैम्पटन के साथ रिकॉर्ड राशि 1.7 करोड़ यूरो (1.995 करोड़ डॉलर) पर पांच साल का करार किया है। साउथहैम्पटन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, 23 वर्षीय लेमिना ने क्लब के साथ पांच साल का करार किया है।

लेमिना के करार की पुष्टि करते हुए उनके पूर्व क्लब जुवेंटस ने कहा कि साउथहैम्पटन के साथ करार की शर्तों पर अगर लेमिना खरे उतरते हैं तो उनकी करार राशि दो करोड़ यूरो (2.347 करोड़ डॉलर) तक पहुंच सकती है। गैबन के दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लेमिना ने अपने क्लब करियर की शुरुआत फ्रांसीसी क्लब लोरिएंट के साथ की थी।

इसके बाद वह 2013 में एक अन्य फ्रांसीसी क्लब मार्सिले में शामिल हुए। इसके बाद 2015 में लेमिना इतालवी क्लब जुवेंतस का हिस्सा बने। जुवेंटस के साथ लेमिना ने दो-दो बार सेरी-ए और कोपा इटैलिया खिताब जीते और दिग्गज स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के खिलाफ चैम्पियंस लीग का फाइनल भी खेला।

ये भी पढ़ें - कोलंबो में इन दो दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं कोहली, देखें टॉप-10