सफर में उल्टी और सिरदर्द से परेशान हैं, तो पढें इसे...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 2:15 PM (IST)

घूमने का प्लान तो कभी भी बनाया जा सकता है वहीं, ऑफिस के काम से भी बाहर आना-जाना लगा ही रहता है। अक्सर आपने कई लोगों को कहते सुना ही होगा कि उन्हें कार या बस में सफर के दौरान बैठते समय सिर दर्द या उल्टियों की शिकायत रहती है। अगर यह परेशानी आपके साथ भी है तो इस लेख को जरूर पढें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यात्रा एक दिन पहले पैरों के तलवों पर रात को सोते वक्त घी की मालिश करने से अकारण होने वाला सिर का दर्द ठीक हो जाता है।

ये भी पढ़ें - खुश रहना है तो रोजाना आठ बार...

नींबू का टुकडा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको उल्टी महसूस नहीं होती है, रूक जाती है।

ये भी पढ़ें - घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक

आप जब भी यात्रा के लिए कार में बैठने तो हल्की और गहरी सांस लेते रहें। ऐसा करने से बैचेनी होने पर निजात मिलती है और साथ ही कार में आगे की सीट पर बैठें और अपनी नजरों को सामने की तरफ ही देखें।

ये भी पढ़ें - विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है सूखे मेवे

अदरक-अदरक को घर का डॉक्टर यूं ही नहीं कहा जाता है। सफर के दौरान अदरक की चाय, अदरक की गोलियां बहुत काम की है।

ये भी पढ़ें - ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां