चोटी कटने के मामले में हुआ पहला खुलासा, इनाम के लालच में किया यह काम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 अगस्त 2017, 7:35 PM (IST)

इलाहाबाद । देश के राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली राज्यों सहित उत्तरप्रदेश के लखनऊ, आगरा, मथुरा और इलाहाबाद शहरों में चोटी काटने का आतंक छाया हुआ है। इस मामले में पुलिस व सरकार दोनों ही अफवाह का नाम दे रहे हैं। लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ जिले में इसी मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इस राज के पहले खुलासे से पर्दा उठाया है। पुलिस की जांच के अनुसार यह महज एक अफवाह ही थी जिसे कुछ लोगों ने इनाम के लालच में फैलाई थी। चोटी का खुलासा करने वाली प्रतापगढ़ पुलिस के कप्तान सगुन गौतम ने बताया कि यह प्लान इनाम की लालच में बना और अंजाम दिया गया। दरअसल प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज (कुंडा) के लरू ग्राम सभा के गड़रियन के पुरवा गांव में पुष्पा पाल की शनिवार को चोटी कट गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मीडिया का जमावड़ा हुआ। भारी भीड़ जुटी और पुलिस भी पहुंची। अचेत पुष्पा और कटी चोटी देखकर हर किसी ने इस घटना को सच माना। पुलिस भी असमंजस में थी। क्योंकि प्रत्यक्ष प्रमाण था, पीड़िता थी, कटी चोटी थी, गवाह थे। घटना के बाद गांव और आस पास के गांवों में दहशत फैल गयी। जब छानबीन और पूछताछ शुरू हुई तो पीड़िता व गवाह व अन्य लोगों से अलग-अलग बातचीत की गयी और उसका नतीजा यह निकला कि सभी के बयान अलग थे।
परिजनों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो सारा सच सामने आ गया। वह अपने ही सवालो में उलझ गये। तदरअसल युवती के बाल कटे थे। यह सच था। काटे भी गये, यह भी सच था लेकिन इसे जानबूझकर काटा गया।

पुलिस के अनुसार जैसाकि पीड़िता ने खुद बताया है कि चोटी कटवा लो और सभी को यह बताना कि चोटी कट गई है। तीन-चार दिन बिलकुल खामोश रहना और उसके बाद भारत सरकार तुम्हें एक लाख रूपए का इनाम देगी। बस इसी इनाम की लालच में यह पूरा ड्रामा हुआ। एसपी सगुन गौतम ने बताया कि युवती के रिश्तेदार पंजाब में रहते हैं और वहीं से फोन कर चोटी कटने पर एक लाख इनाम की बात बतायी थी। इसी लालच में यह घटना घटित हुई।

ये भी पढ़ें - क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला