ये ऐप बताएगा कौन से ऐप आपके फोन के लिए है सही

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 जुलाई 2017, 5:41 PM (IST)

आज हर दिन नए ऐप बन रहे हैं। हर रोज यूजर्स नए ऐप को इंस्टॉल करता है और फिर उन्हें अनइंस्टॉल कर देता है, लेकिन कई बार ये ऐप आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। एक गलत ऐप से आपके फोन का पूरा डाटा चोरी हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अब आने आने वाले नए एंड्रायड फोन्स में एक नए फीचर को शामिल किया। Google Play Protect नाम का यह फीचर मोबाइल में कोई भी अनसेफ ऐप आने पर यूजर की इसकी सूचना दे देगा। यह ऐप गूगल मोबाइल सर्विसेज 11 या इससे ऊपर के एंड्रायड डिवाइस पर काम करेगा। इसे गूगल मे I/0 2017 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में पेश किया था। यह आपके फोन कोऑटोमेटिक स्कैन करता है और आपको मालवेयर एप्स की जानकारी यूजर को देता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह कोई ऐप नहीं है इसलिए ये आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा। इसका अलग से पेज है जिस पर इसके बारे में जानकारी उपलब्ध है। इसे एक्सेस करने करने के लिए सैटिंग में जाकर गूगल पर टैप करें यहां आपको सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखेगा यहां टैप करें। इसके बाद वैरिफाई एप्स पर क्लिक करें। जहां इस सर्विस को आप अपने हिसाब से अनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक