10 साल के बच्चे ने खोजा 12 लाख साल पुराना जीवाश्म

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 जुलाई 2017, 11:09 AM (IST)

मेलबर्न। खेल ही खेल में कई बच्चे बच्चे ऐसा कारनामा कर देते है, जो बडे-बडे वैज्ञानिक नहीं कर पाते है। एक ऐसी घटना अमेरिका के लांस क्रूसेस से सामने आई है। लांस क्रूसेस रेगिस्तान में हाईकिंग के दौरान 10 साल के जूड स्पाकर्स नाम के बच्चे ने भी ऐसा काम किया जिसमें वैज्ञानिकों को कई साल लग जाते है। जूड स्पाक्र्स ने गलती से करीब 12 लाख साल पुराना जीवाश्म खोजा है। बताया जा रहा है कि एक टन वजनी यह जीवाश्म हाथियों के प्रागैतिहासिक पूर्वज स्टेगमासटडन के है। जीवाश्म के बारे में अध्ययन कर रहे एक शोधकर्ता ने बताया कि इस तरह का जीवाश्म बहुत दुर्लभ है।

स्पाक्र्स के परिवार ने अमेरिका में न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीटर हाउद से संपर्क किया था। हाउद ने कहा है कि एक स्टीमगॉमस्टोडन हमारे किसी हाथी की तरह दिखता है। उन्होंने कहा है कि, हमारे क्षेत्र में कई प्रकार के हाथी है, शायद यह उनके से एक है। लेकिन वे अभी बहुत दुर्लभ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे