मार्था ने मारी बाजी, बनी इस मामले में विश्व चैंपियन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 जुलाई 2017, 3:55 PM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिका के पेटालुमा (कैलिफोर्निया) में दुनिया के सबसे कुरूप कुत्ते के चयन के लिए 29वां वार्षिक कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें मार्था नाम की बिच ने बाजी मारी। नियापोलिटन मैस्टिफ ब्रीड की इस बिच मार्था की उम्र तीन साल और वजन 125 पाउंड है। मार्था को इस जीत से 1500 डॉलर, ट्रॉफी मिली, जबकि फोटो शूट के लिए न्यूयॉर्क की सैर पर जाएगी।

तीन जज में से एक एनबीसी न्यूज की केनी सैंडर्स ने जब मार्था से पूछा कि क्या आपको पता है कि आप विजेता बन गई हैं तो मार्था को रखने वालीं शिर्लें जिंडलर ने जवाब दिया कि हां, इस पर मेरी नजर थी, लेकिन मुझे फिलहाल एक झपकी की जरूरत है।

उत्तरी कैलिफोर्निया के लोग मार्था को देखकर अभिभूत हो रहे थे। मार्था ने जीत के बाद स्टेज का चक्कर लगाया। मार्था को काफी कम दिखाई देता था और जब वह बहुत छोटी थी तो उसे सेंटो रोसा में डॉगवुड एनिमल रेसक्यू प्रोजेक्ट में बचाया गया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मार्था ने खिताब की दौड़ में 13 प्रतियोगी कुत्तों को पछाड़ा। कुत्तों को दर्शकों की प्रतिक्रिया, पहली झलक और असाधारण विशेषताओं के आधार पर जज किया गया। 16 साल के ब्रुसेल्स गिफन मिक्स मोए नाम के कुत्ता रनरअप रहा। मोए प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा उम्र का कुत्ता था। ये सभी कुत्ते भले ही सबसे भद्दे दिखने वाले का पुरस्कार जीतने की दौड़ में थे, लेकिन इनके मालिकों की नजर में दुनिया की सबसे अनमोल सौगात थे।

ये भी पढ़ें - कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप