अंबानी की एक साथ दो सौगात Jio के 4जी फोन के साथ Jio Cable TV लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 जुलाई 2017, 2:41 PM (IST)

जियो के फ्री इंटरनेट ऑफर ने टेलीकॉम जगत में एक नई पहचान बनाई है। अब तक अपने साथ सबसे ज्यादा ग्राहक सबसे कम समय में जोडऩे का रिकॉर्ड बनाया है। जियो के फ्री इंटरनेट ऑफर का आनंद बहुत लोगों ने लिया है और अपने भी जरूर लिया होगा। रिलायंस ने देश का पहला ‘इंटेलिजेंट’ 4G फीचर फोन शुक्रवार को लॉन्च कर दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (60) ने कहा कि Jio के इस फोन की इफेक्टिव प्राइसिंग ‘जीरो’ रहेगी। वो इस तरह कि 1500 रुपए देकर यह फोन मिलेगा, लेकिन यह डिपॉजिट तीन साल बाद रिफंडेबल रहेगा। इसके साथ अंबानी ने Jio Cable TV भी लॉन्च किया।रिलायंस ने केबल टीवी डिवाइस (Jio Cable TV) भी लॉन्च किया। कंपनी ने इसके लिए प्लान की कीमत 309 रुपए महीना रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस की खासियत यह है कि इसे Jio फोन से कनेक्ट करके चलाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि यूजर अपने Jio फोन को टीवी से कनेक्ट करके इसे यूज कर पाएंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अभी तक जो भी बातें सामने आई हैं उनके मुताबिक जियो DTH 432 चैनलों की सुविधा देगा, जिनमें से हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी के 50 से ज्यादा चैनल होंगे तथा 350 से ज्यादा चैनल एसडी क्वालिटी के होंगे। वर्तमान में जियो की यह DTH मार्केट में नहीं आया है, परन्तु इस वर्ष के आखिर तक इसके आने की संभावना बताई जा रही है। अब देखना यह है कि जिओ की DTH में जिओ सिम जैसी फ्री सुविधा मिलती है या नहीं।

ये भी पढ़ें - अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर