जियो इफेक्ट, एयरटेल को हर तिमाही में हो रहा 550 करोड़ रुपये का नुकसान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 जुलाई 2017, 11:12 PM (IST)

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का कहना है कि रिलायंस जियो के आने के बाद उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारती एयरटेल ने गुरुवार को दावा किया कि रिलायंस जियो के नेटवर्क से होने वाली कॉल्स की सुनामी के चलते उसे हर तिमाही 550 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। साथ ही एयरटेल ने रिलायंस जियो के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि कॉल कनेक्शन शुल्कों से मौजूदा आपरेटरों ने भारी लाभ कमाया है।

एयरटेल ने आरोप लगाया कि जियो नेटवर्क से आने वाली हर मिनट कॉल से करीब 21 पैसे का नुकसान हो रहा है और जियो अन्य कंपनियों की मेहनत से तैयार मोबाइल मार्केट पर फ्री कॉल के दम पर व्यापार खड़ा करना चाह रहा है। सुनील भारती मित्तल की कंपनी एयरटेल ने कहा कि जियो की मोबाइल टर्मिनेशन शुल्क एमटीसी को समाप्त करने की मांग उसकी ओर से बाजार बिगाडऩे वाली कीमत रणनीति को जारी रखने की के चाल है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो का एमटीसी से एयरटेल को अतिरिक्त आमदनी कार आरोप न केवल झूठा है बल्कि हास्यास्पद भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एयरटेल ने कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 14 पैसे प्रति मिनट का एमटीसी तय किया है। यह लागत से भी कम बैठता है जो 35 पैसे प्रति मिनट बैठती है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो के नेटवर्क से कॉल्स की सूनामी से एयरटेल को अपने नेटवर्क पर प्रति मिनट 21 पैसे का नुकसान हुआ। इससे एयरटेल को प्रति तिमाही 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एयरटेल का ये बयान ऐसे समय आया है कि जब शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की सालाना आम बैठक होनी है। आशंका जताई जा रही है कि इस मीटिंग में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो को लेकर नई रणनीति का ऐलान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार