गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर की CBI जांच होगी, देखिये समझौते की कॉपी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 2:47 PM (IST)

जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले राज्य सरकार गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर की सीबीआई जांच की अनुशंषा करने पर तैयार हो गई है। शासन सचिवालय में राजपूत समाज, रावणा राजपूत समाज और अन्य प्रतिनिधियों के साथ गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी की वार्ता हुई। इस वार्ता के बाद गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि 24 जून को हुए आनंदपाल के एनकाउंटर और 12 जुलाई को सांवराद में सुरेंद्र सिंह की मौत की जांच सीबीआई से करवाये जाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से अनुशंषा भेजी जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा अन्य मामलों में दर्ज मुकदमों में कोई भी द्वैषतापूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही आनंदपाल की बेटी के भारत आने में राज्य सरकार की तरफ से कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। कटारिया ने बताया कि आनंदपाल के परिजनों के आवेदन करने पर 24 घंटे के अंदर प्रथम पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

आगे देखिये समझौते की कॉपी...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं इस वार्ता के बाद राजपूत समाज ने आंदोलन के समाप्त करने की घोषणा की है। राजपूत समाज की तरफ से वार्ता में गिर्राज सिंह लोटवाड़ा, लोकेंद्र सिंह कालवी, महावीर सिंह सरवड़ी, बलवीर सिंह हाथोज, जबर सिंह, दिलीप सिंह घोड़ीवारा, भंवर सिंह रेटा, करणसिंह राठौड़, यशवर्धन सिंह, मोहनसिंह हाथोज, कल्याण सिंह शेखावत शामिल रहे। वहीं समझौते के मुताबिक श्रणवसिंह और उसके परिवार पर कोई नजरबंदी नहीं है, श्रवणसिंह या इसके परिवार का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति उनके मकान को संभाल सकता है।

यह भी पढ़े : यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

वहीं कमांडो सोहनसिंह का परिवार जयपुर से मेदांता हॉस्पीटल साथ ही गया है वहां अगर परिजनों को चिकित्सा कारणों से मिलने में कठिनाई आना व्यक्त किया गया तो चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों से सम्पर्क कर उसके परिजनों को मिलाने में अपेक्षित सहयोग मिलेगा।