ईरानी को सूचना प्रसारण, तोमर को शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 1:38 PM (IST)

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वैंकेया नायडू को उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्होनें अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। नायडू के इस्तीफा देने के बाद उनका पद खाली हो गया। ऐसे में पीएम मोदी ने कपडा मंत्री स्मृति ईरानी को सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। वहीं शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है। ज्ञातव्य है कि शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार भी नायडू के हाथों में ही था।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि एम. वैंकेया नायडू ने मंत्री पद की जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार स्मृित ईरानी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार तोमर को सौंपा गया है। ईरानी पहले से ही वस्त्र मंत्रालय की, जबकि तोमर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के प्रभारी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले दिनों में कैबिनेट का विस्तार करेंगे। इसके पीछे कारण वेंकया नायडू का उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन लगभग तय होना है, जिनके पास दो मंत्रालय हैं। साथ ही रक्षा और पर्यावरण मंत्रालय में भी कोई पूर्णकालिक मंत्री नहीं है। ज्ञातव्य है कि मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद से रक्षा मंत्रालय का जिम्मा वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है और अनिल माधव दवे के निधन के बाद से पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्ष वर्धन के पास है।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां