सुलतानपुर स्कूल ओवरआॅल बेस्ट स्कूल बनी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 1:27 PM (IST)

मनाली। सुलतानपुर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय अंडर-19 छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में सुलतानपुर स्कूल को ओवरआॅल सर्वश्रेष्ठ स्कूल के पुरस्कार से नवाजा गया। इन खेलों में 21 स्कूलों की 328 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन के मुकाबलों में वालीबॉल प्रतियोगिता ने गोशान स्कूल ने काईस स्कूल को हरा विजेता का खिताब जीता। कब्बड़ी में काईस स्कूल पहले और रायसन दूसरे स्थान पर रही। खोखो में सुलतानपुर पहले और खडाहार ने उपविजेता का ताज अपने नाम किया। वहीं बैडमिंटन में सुलतानपुर विजेता और गोशाल उपविजेता रहे। मार्चपास्ट में नग्गर स्कूल ने बाजी मारी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला कुल्लू उच्च शिक्षा उप निदेशक जगदीश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जीएसएसएस सुलतानपुर के प्रधानाचार्या रविन्द्र कुमार, मनाली जोन के प्रभारी जय किशन शर्मा, जिला कुल्लू स्कूल क्रीडा संगठन के प्रधान एवं राज्य प्रतिनिधी मनोहरलाल शर्मा, प्रधानाचार्या दातेन्द्र कपूर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे