शाढ़नू मेलाका धूमधाम से हुआ समापन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 12:58 PM (IST)

पधर, मंडी। उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली का देव सूत्रधारी ब्रम्हा को समर्पित दो दिवसीय शाढ़नू मेला सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। मेला के समान समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद मंडी के उपाध्यक्ष पूर्णचंद ठाकुर ने की। इस दौरान उन्होंने मेला की शोभा बढ़ाने आए बड़ादेयो सूत्रधारी ब्रम्हा सुराहण और देव पाईंदल ऋषि सिलग को कमेटी की ओर से चादर भेंट कर विदाई दी। उन्होंने मेला के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को 5100 रुपये की नकद राशि दी। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्णचंद ठाकुर ने कहा कि मेले और धार्मिक आयोजन प्रदेश की संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। देवी देवताओं का आगमन मेला की रौनक का चार-चांद लगाता है। प्रदेश सरकार ने ऐसे आयोजनों के साथ साथ प्रदेश के विकास को इस कार्यकाल में एक क्रांतिकारी गति प्रदान की है। प्रदेश में करवाए गए विकास का गाथा के दम पर प्रदेश सरकार सत्ता में शानदार वापसी करेगी।
इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भादर सिंह मुगलाना, मनोहर चंद, पदम सिंह ठाकुर, अशोक शर्मा, मेला कमेटी प्रधान केसब राम, देव सूत्रधारी ब्रम्हा के पुजारी नवल किशोर गुर मंगल सिंह, देवता प्रधान मान सिंह, देव पाईंदल ऋषि के पुजारी राम चन्द्र, गुर कांशी राम ठाकुर, खजाना राम, हंस राज ठाकुर, भंडारी राम सिंह, दुमच गोपाल सिंह, इंदर सिंह, पुर्ण चंद, प्रकाश चंद, श्याम सिंह, प्रधान मीना देवी, उप प्रधान तेज सिंह, सीयून के उप प्रधान मोहन सिंह,शांता कुमार, बली राम, गुलाब सिंह, नूर अली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे