इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बराबरी पर आया दक्षिण अफ्रीका

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 11:26 AM (IST)

नॉटिंघम (ट्रेंटब्रिज)। दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ही 340 रन से रौंद दिया। इसके साथ ही चार मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सोमवार को इंग्लैंड ने दूसरी पारी 1/0 रन से आगे बढ़ाई और 474 रन के विशाल लक्ष्य के सामने 44.2 ओवर में 133 रन पर ही ढेर हो गया।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 और दूसरी पारी में 343/9 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी में 205 रन पर सिमटा था। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 211 रन से जीता था। तीसरा टेस्ट 27 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी मेजबान अंग्रेज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। एलेस्टर कुक ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा तीन बल्लेबाज मोईन अली (27), बेन स्टोक्स (18) और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ (16) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोए रूट सिर्फ आठ रन ही बना पाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वर्नोन फिलेंडर व केशव महाराज ने 3-3 और क्रिस मौरिस व डुनाने ओलिवियर ने 2-2 विकेट चटकाए। फिलेंडर को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....