एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद की जीत सुनिश्चित - सीएम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 8:07 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पद के लिए सोमवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद की जीत सुनिश्चित है। हरियाणा के 90 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। हरियाणा के विधायकों ने भी अपनी अन्तरात्मा से उनको वोट दिया है।
मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा में अपना वोट डालने के बाद विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
एक प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव व्यवस्था भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप बेहतर ढंग से की गई है।
क्रॉस वोट होने की सम्भावना के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हरियाणा किसी प्रकार की क्रॉस वोटिंग होगी। एनडीए को समर्थन देने वाले विधायकों ने अपना मत कोविंद के पक्ष में दिया है।
गौरक्षकों को पहचान पत्र दिए जाने के सम्बन्ध में पूछे गये एक प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यदि गौरक्षकों को पहचान पत्र दिए जाएंगे तो भी कानून व्यवस्था को ध्यान में रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे