गर्वमेंट काॅलेज के बाहर एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 6:14 PM (IST)

करौली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करौली के जिला संयोजक सतवीर सिंह तिघरिया के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय हिण्डौन के मुख्य द्वार को बंद कर ताला लगाकर जम कर नारेबाजी की। आरोप लगाते हुए कहा है कि ना ही प्राचार्य का आने का समय निश्चित है और ना ही जाने का समय निश्चित है जबकि महाविद्यालय का निर्धारित समय10 बजे से 5 बजे तक है। प्राचार्य कभी 11 बजे आते हैं तो कभी उसके बाद और प्राचार्य महाविद्यालय से कभी 2 बजे 3 बजे चले जाते हैं।
नगर सहमंत्री मधुसूदन तिवारी ने आरोप ने लगाया है कि महाविद्यालय की बायोमेट्रिक मशीन करीब छः महीने से खराब पड़ी है। बायोमेट्रिक मशीन शुरू के एक दो महीने ही नियमित रूप से संचालित रही। उसके बाद से आज तक बंद पड़ी हुई हैं। प्रदर्शन करने वालों में रामवीर सिंह, सौरभ अग्रवाल, हरीश मीणा, धर्मवीर गौतम, दीपक तंवर, रोबिन सौलंकी, विष्णु जाटव आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे