विराट कोहली के शॉट बन रहे पढाई में मददगार, जानें कैसे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 5:36 PM (IST)

नई दिल्ली। इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में भारतीय टीम की कमान दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में है। कोहली अपने बल्ले से खूब धूम मचा रहे हैं। युवाओं में उन्हें लेकर जबरदस्त क्रेज है।

यहां तक कि कोहली की लोकप्रियता को देखते हुए उनके शॉट्स का इस्तेमाल स्टुडेंट्स को समझाने के लिए भी किया जा रहा है। ये शॉट वीडियो टीचर्स के सिलेबस में शुमार हो गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार ऑनलाइन लर्निंग एप BYJU से जुड़ीं टीचर अनिता किशोर ने बताया कि वे अपने स्टूडेंट्स को पैराबोला का कॉन्सेप्ट समझाने के लिए कोहली के शॉट का उदाहरण देती हैं।

उन्होंने कहा कि हम उन सवालों के साथ शुरू करते हैं जो बच्चों की रूचि के मुताबिक हों। कोहली खूब लोकप्रिय हैं। जब स्टूडेंट देखते हैं कि चैप्टर की शुरुआत उनके साथ हो रही है तो वे टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वे कवर ड्राइव, रिवर्स स्वीप, अपर कट, इन साइड आउट, स्ट्रेट ड्राइव, स्क्वायर कट, पुल, हुक हर शॉट पर कमांड रखते हैं। इन सभी में अलग तरह का जियोमेट्रिकल एंगल होता है, जिसका इस्तेमाल ग्राफ की विभिन्न लाइनों के कर्व को बताने में इस्तेमाल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि BYJU एक ऑनलाइन एप है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म में चलता है। कोहली फिलहाल श्रीलंका दौरे की चुनौती के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें - चौथे वनडे में हार से निराश एमएस धोनी के निकले आंसू, देखें...