सीजफायर उल्लंघन: पाक की फायरिंग में एक जवान घायल, भारत की जवाबी कार्रवाई

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 5:17 PM (IST)

श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की तरफ से उड़ी में भारतीय चौकियों को और नागरिक बहुल इलाकों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद दोनों देशों की तरफ से फायरिंग जारी है। गोलीबारी में एक भारतीय जवान के घायल होने की भी सूचना है।

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी पर दोनों देशों में हो रही गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने सोमवार सुबह ही भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट के साथ बिना किसी निर्धारित वार्ता के हॉटलाइन पर बात की। इस वार्ता में भारतीय सैन्य संचालन महानिदेशक ने कहा कि एलओसी पर हो रही संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं पाकिस्तान की तरफ से ही शुरू की जा रही है।

सेना के एक बयान के मुताबिक, "भारतीय डीजीएमओ ने कहा कि सभी संघर्ष विराम उल्लंघन पाकिस्तानी सेना ने शुरू किए थे जिनका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। भारत ने मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पाकिस्तान के अग्रणी पदों के सक्रिय समर्थन से ही आतंकवादियों द्वारा एलओसी पर घुसपैठ की वारदातें की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे