जिम्बाब्वे के खाते में 11 टेस्ट जीत, भारत को भी दे चुका है मात, देखें....

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 4:18 PM (IST)

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में जारी सीरीज के एकमात्र टेस्ट में अब तक जोरदार खेल दिखाया है। उसने मेजबान टीम के सामने 388 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। अगर वह यह मैच जीत जाता है तो टेस्ट में उसकी 12वीं जीत होगी। यह जिम्बाब्वे का 102वां टेस्ट है। इनमें से जिम्बाब्वे को 11 में जीत मिली, 64 में हार का सामना करना पड़ा और 26 ड्रा खेले। जिम्बाब्वे ने वर्ष 1992 में पहला टेस्ट खेला था।

अब हम नजर डालेंगे जिम्बाब्वे की टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की गई 11 जीत पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 31 जनवरी 1995
कहां : हरारे
जिम्बाब्वे : 544/4 रन पर घोषित
पाकिस्तान : 322 रन, 158 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे पारी और 64 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : ग्रांट फ्लावर (201 रन) व एंडी फ्लावर (156 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

2

टेस्ट कब से शुरू : 7 अक्टूबर 1998
कहां : हरारे
जिम्बाब्वे : 221 रन, 293 रन
भारत : 280 रन, 173 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 61 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : हेनरी ओलोंगा (70/5 विकेट, 40/1 विकेट)


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

3

टेस्ट कब से शुरू : 27 नवंबर 1998
कहां : पेशावर
पाकिस्तान : 296 रन, 103 रन
जिम्बाब्वे : 238 रन, 162/3 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : नील जॉनसन (107 रन, 76/1 विकेट)


ये भी पढ़ें - T20 क्रिकेट : छक्के लगाने में तीसरे नंबर पर आए लुइस, ये हैं टॉप-10

4

टेस्ट कब से शुरू : 19 अप्रैल 2001
कहां : बुलावायो
बांग्लादेश : 257 रन, 168 रन
जिम्बाब्वे : 457 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे पारी और 32 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जावेद उमर (62 रन, नाबाद 85 रन)


ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

5

टेस्ट कब से शुरू : 26 अप्रैल 2001
कहां : हरारे
बांग्लादेश : 254 रन, 266 रन
जिम्बाब्वे : 421/9 रन पर घोषित, 100/2 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : गाय व्हिटल (59 रन, 60 रन)


ये भी पढ़ें - T20 क्रिकेट : छक्के लगाने में तीसरे नंबर पर आए लुइस, ये हैं टॉप-10

6

टेस्ट कब से शुरू : 15 जून 2001
कहां : हरारे
भारत : 237 रन, 234 रन
जिम्बाब्वे : 315 रन, 157/6 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 4 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : एंडी ब्लिगनॉट (84/1 विकेट, 74/5 विकेट, 35 रन, 16 रन)


ये भी पढ़ें - ‘क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं’

7

टेस्ट कब से शुरू : 15 नवंबर 2001
कहां : चटगांव
जिम्बाब्वे : 542/7 रन पर घोषित, 11/2 रन पर घोषित
बांग्लादेश : 251 रन, 301 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : ग्रांट फ्लावर (33 रन, 41/4 विकेट, 63/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

8

टेस्ट कब से शुरू : 19 फरवरी 2004
कहां : हरारे
जिम्बाब्वे : 441 रन, 242/8 रन पर घोषित
बांग्लादेश : 331 रन, 169 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 183 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : सीन इरविन (86 रन, 74 रन, 52/0 विकेट, 34/0 विकेट)


ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

9

टेस्ट कब से शुरू : 4 अगस्त 2011
कहां : हरारे
जिम्बाब्वे : 370 रन, 291/5 रन पर घोषित
बांग्लादेश : 287 रन, 244 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 130 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : ब्रेंडन टेलर (71 रन, नाबाद 105 रन)


ये भी पढ़ें - चौथे वनडे में हार से निराश एमएस धोनी के निकले आंसू, देखें...

10

टेस्ट कब से शुरू : 17 अप्रैल 2013
कहां : हरारे
जिम्बाब्वे : 389 रन, 227/7 रन पर घोषित
बांग्लादेश : 134 रन, 147 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 335 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : ब्रेंडन टेलर (171 रन, नाबाद 102 रन)


ये भी पढ़ें - टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री ने लगाए हैं 15 शतक, देखें...

11

टेस्ट कब से शुरू : 10 सितंबर 2013
कहां : हरारे
जिम्बाब्वे : 294 रन, 199 रन
पाकिस्तान : 230 रन, 239 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 24 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : तेंदई चतारा (21 रन, 1 रन, 45/1 विकेट, 61/5 विकेट)

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने