क्या होगा महागठबंधन का: तेजस्वी पर कल फैसला ले सकते हैं नीतीश कुमार!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 08:19 AM (IST)

पटना। बिहार में आरजेडी और जेडीयू के महागठबंधन में दरार बढती ही नजर आ रही है। गौरतलब है कि दोनों पार्टियों के नेता अपने अपने फैसलों पर अडिग हैं। ज्ञातव्य है कि आरजेडी ने स्पष्ट कहा है कि तेजस्वी यादव किसी भी स्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे। वहीं नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मामले में इस्तीफे से कम पर राजी नहीं बताए जा रहे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार कल 18 जुलाई को तेजस्वी पर फैसला ले सकते हैं। गौरतलब है कि आज सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में आज सबकी निगाहें राष्ट्रपति चुनावों पर ही टिकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद तेजस्वी मामले में कोई निर्णय आ सकता है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी को बर्खास्त कर सकते हैं या फिर तेजस्वी को इस्तीफा देना पड सकता है।

रविवार को आरजेडी ने भी तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए कहा कि सीबीआई, ईडी और आईटी तीनों एजेंसियां भाजपा के पते से चल रही हैं। नीतीश की छवि है तो तेजस्वी की भी छवि है पौने दो साल में एक भी आरोप नहीं है। ज्ञातव्य है कि रेलवे में टेंडर घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। साथ ही इस मामले तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही महागठबंधन में तनाव चल रहा है। नीतीश कुमार चाहते थे कि या तो तेजस्वी अपने आरोपों पर तर्कसंगत सफाई दें या फिर अपने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें। इसके बाद तेजस्वी ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया के सामने अपने आरोपों पर सफाई भी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तेजस्वी ने कहा कि जिस समय यह घोटाला हुआ, उस समय तो वे सिर्फ 13-14 वर्ष के थे। तेजस्वी ने सफाई देते हुए कहा था कि तब तो उनके मूंछे भी नहीं आई थी तो वे घोटाला कैसे करते। तेजस्वी की इस सफाई से जेडीयू को संतुष्टि नहीं हुई और वे तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर अडे रहे और जेडीयू ने तेजस्वी को 5 दिनों का समय दिया। वहीं आरजेडी चीफ लालू यादव ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि तेजस्वी किसी भी स्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें - फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं