आंख में किसी भी तरह के संक्रमण के लिए 4 घरेलू उपचार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जुलाई 2017, 1:02 PM (IST)

आंखों का इन्फेक्शन एक साधारण समस्या है जो किसी भी उम्र के लोगों में हो जाती है। माना जाता है कि यह इन्फेक्शन बैक्टीरिया, वायरस, एलर्जी या दूसरे माइक्रोबायोलॉजिकल के कारण हो सकता है। इन्फेक्शन कभी एक आंख या फिर दोनों आंखों में भी हो सकता है। कभी कभी आंखे लाल हो जाती है या आंखों के लाल होने पर जलन और खुजली आदि की समस्या हो जाती है। आंखों की इस समस्या को कंजेक्टिवाइटिक भी कहते है। ये एक छूत की बीमारी होती है जो छूने से एक-दूसरे तक पहुंच जाती है। आपको कुछ आसान उपाय बता रहे है जिससे इस समस्या का छुटकारा पाया जा सकता है।

- कंजेक्टिवाइटिस होने पर अपनी आंखों को नमक के पानी से साफ करे। ऐसा करने से आंखों में जमी सारी गदंगी बाहर निकल जाती है, इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 कप साफ पानी में 1 चम्मच नमक डालें और इस पानी को उबाल ले। जब ये पानी उबल जाये तो इसे ठंडा कर ले। अब इस पानी को आई ड्राप की तरह आंखों में डालें दिन में 4-5 बार इसके इस्तेमाल से इंफैक्शन ठीक हो जाएगी।

- आंखों के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए दूध को हल्का गर्म कर ले। अब इसमें थोड़ा शहद मिलाएं और ठंडा होने के लिए कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें, अब इस दूध को ड्रापर की मदद आंखों में डालें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एलोवेरा के इस्तेमाल से आंखों के इन्फेक्शन से छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीसैप्टिक गुण मौजूद होते है जो आंखों की जलन और दर्द को दूर करने में मदद करता है। इसे अपनी आंखों में इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा के जैल को पानी में मिलाकर ड्रापर की मदद से दिन में 3-4 बार आंखों में डालें।

- बोरिक एसिड भी आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है। एक कप पानी में एक चम्मच बोरिक एसिड मिलाकर अच्छी तरह उबालें। कुछ देर पानी को ठंढा होने के लिए छोड दें। जब यह ठंढा हो जाए तो रुई के फाहे में लगाकर अपनी आंखों पर रखें और 2-3 बूंद अपनी आंखों में भी डालें। कुछ समय बाद आंखों को गुनगुने पानी से धोने के बाद साफ कपड़े से पोछ लें। इससे जल्द ही इन्फैक्शन ठीक हो जाता है।

ये भी पढ़ें - प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स