इस फोटो में छिपा है सांप, ढूंढो तो जानें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 जुलाई 2017, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है और हर युवा हर वक्त इंटरनेट से जुडा रहता है। अपनी मन पसंद की चीजों को लाईक और शेयर करता रहता है। जब इंटरनेट पर कोई पहेली पूछता है तो लोग बढ़-चढक़र अपने दिमाग पर ज़ोर डालते हैं। और कोशिश करते है कि पहले सही जवाब देने की। शायद इसी कारण सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स ने अपने फेसबुक पेज पर एक चित्र डाला, और यूजऱों को चित्र में सांप ढूंढकर दिखाने की चुनौती दी। लोग जोर-शोर अपनी तीखी निगाह का सबूत देने में जुट गए।

ऑस्ट्रेलिया के सनशाइन कोस्ट इलाके में सांप पकडऩे वाली सबसे बड़ी इस संस्था ने एक कमरे की तस्वीर अपलोड की थी, और उसमें छिपे हुए सांपों को तलाश करने की चुनौती दी थी। आपको बता दें कि इस तस्वीर को 6 जुलाई को अपलोड किया गया था, और तब से इस पर बहुत-से कमेंट आ चुके हैं, जिनमें सांपों को ढूंढ लेने का दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अब अगर आप किसी सांप को नहीं तलाश कर पाए, तो दिल छोटा मत कीजिएगा, क्योंकि यह सचमुच बेहद मुश्किल है।

ये भी पढ़ें - खौफ के पर्याय बन चुके भुतहा स्थल और यातना गृह जो...

आपको सांप नहीं मिला तो कोई बात नहीं, सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स ने इसी तस्वीर के नीचे मिले कमेंट के बीच में ही इसका सही जवाब भी पोस्ट कर दिया। इस तस्वीर में दो ब्राइन ट्री सांप कमरे की छत में छिपे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय