Louis Vuitton ने लॉन्च की पहली स्मार्टवॉच, कीमत 2 लाख रूपए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 जुलाई 2017, 6:58 PM (IST)

फ्रांस के लग्ज़री फैशन हाउस लुइस विटोन ने Tambour Horizon (टंबूर हॉरिजन) स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी की यह पहली स्मार्टवॉच है जिसे क्वालकॉम व गूगल की सहायता से तैयार किया गया है। इस स्मार्टवॉच की खासियत है इसकी स्ट्रैप्स (पट्टियां), जो 60 अलग-अलग तरह की हैं। इन्हें आसानी से बदल-बदल कर पहना जा सकता है। कीमत 2,450 से शुरू होकर 2,900 अमेरिकी डॉलर तक जाती है जो भारतीय रूपए के हिसाब से 2 लाख रूपए के करीब है। स्मार्टवॉच का केस ग्रे, ब्लैक और ब्राउन सहित 3 कलर आॅप्शन में है जिसे यूज़र्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं। तीनों केस का दाम अलग-अलग है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जितनी यह स्मार्टवॉच दिखने में सुंदर है उतनी ही इसकी स्पेशलिटी है। इस वॉच को लड़कों के साथ लड़कियां या महिलाएं भी पहन सकते हैं। दरअसल इसी आसानी से बदली जाने वाली 60 स्ट्रीप में से 30 मेल व 30 फिमेल के लिए दी गई है।

ये भी पढ़ें - ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड

बताने की जरूरत नहीं है कि इस स्मार्टवॉच को काफी सारे स्मार्ट फंक्शन से लैस किया गया है। यह एनरॉयड 2.0 डिवाइस से लैस स्मार्टवॉच है जिसमें माई फ्लाईंट और कूल हॉट स्पोर्ट जैसे एप दिए गए हैं जिनसे एयरपोर्ट और सिटी गाइड पॉइंट का आसानी से और कहीं भी पता लगाया जा सकता है। पूरी तरह से फैमलियर बनाने के लिए इस रिस्ट स्मार्टवॉच में 1.2 इंच एमोएलईडी डिस्प्ले और 390×390 टचस्क्रीन डायल दिया गया है। इतना ही नहीं, 300एमएएच की बैटरी के साथ 521एमबी रैम और 4जीबी डेटा स्टोरेज भी यहां मिलेगा।

ये भी पढ़ें - इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे