टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री ने लगाए हैं 15 शतक, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 जुलाई 2017, 4:21 PM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रवि शास्त्री को मंगलवार को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर दिया गया। 55 वर्षीय शास्त्री जुलाई में ही शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से यह जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका कार्यकाल 2019 के वनडे विश्व कप तक का है। शास्त्री ने कोच की दौड़ में वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत को पछाड़ा।

शास्त्री वर्ष 2014 में टीम इंडिया के डायरेक्टर बने थे और करीब दो साल तक इस पद पर रहे थे। उनके कार्यकाल में भारत टी20 और वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था। उनके हटने के बाद अनिल कुंबले को पिछले साल भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। शास्त्री के खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए योगदान को देखें तो वे वर्ष 1981 से 1992 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे।

शास्त्री ने दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में कई दफा लाजवाब खेल दिखाया। शास्त्री ने 80 टेस्ट में 35.79 के औसत से 3830 रन बनाए। इनमें 11 शतक व 12 अर्धशतक शुमार थे और उनका टॉप स्कोर 206 रन रहा। उन्होंने 151 विकेट भी झटके। साथ ही 150 वनडे में 29.04 के औसत से चार शतक व 18 अर्धशतकों की बदौलत 3108 रन जुटाए। सबसे बड़ी पारी 109 रन की रही। उनके खाते में इस फॉर्मेट में 129 विकेट हैं।

अब हम देखेंगे रवि शास्त्री के 15 में से टेस्ट के 6 और वनडे के 4 शतक :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 1992
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 206 रन, 477 गेंद, 17 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - इस मामले में पहली पोजिशन पर आए एविन लुइस, देखें टॉप 10

2

टेस्ट कब से शुरू : 23 अगस्त 1990
कहां : द ओवल
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 187 रन, 436 गेंद, 23 चौके
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

3

टेस्ट कब से शुरू : 28 नवंबर 1984
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 142 रन, 323 गेंद, 17 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - शतकों के मामले में कोहली ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इन दो से पीछे

4

टेस्ट कब से शुरू : 24 अक्टूबर 1984
कहां : फैसलाबाद
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 139 रन, 270 गेंद, 16 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

5

टेस्ट कब से शुरू : 30 जनवरी 1983
कहां : कराची
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 128 रन, 327 गेंद, 15 चौके
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

6

टेस्ट कब से शुरू : 21 फरवरी 1987
कहां : जयपुर
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 125 रन, 8 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - शतकों के मामले में कोहली ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इन दो से पीछे

7

वनडे कब : 14 नवंबर 1991
कहां : नई दिल्ली
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 109 रन, 149 गेंद, 11 चौके
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 20 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - T20 : विराट कोहली नं.1, ये हैं भारत और इंडीज के 5-5 टॉप बल्लेबाज

8

वनडे कब : 6 अक्टूबर 1984
कहां : इंदौर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 102 रन, 141 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 23 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - शतकों के मामले में कोहली ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इन दो से पीछे

9

वनडे कब : 27 दिसंबर 1984
कहां : कटक
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 102 रन, 142 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का
नतीजा : संशोधित लक्ष्य के बाद इंग्लैंड 1 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 : विराट कोहली नं.1, ये हैं भारत और इंडीज के 5-5 टॉप बल्लेबाज

10

वनडे कब : 1 दिसंबर 1990
कहां : नागपुर
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : नाबाद 101 रन, 147 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 19 रन से जीता

ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...